ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स की ओर से धनतेरस पर मिले बम्पर ऑफर्स ने ग्राहकों के चेहरे पर बिखेरी मुस्कान

gorakhpur halchal

इस वर्ष धनतेरस के शुभ अवसर पर उत्तर भारत की अग्रणी ज्वेलरी श्रृंखला ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स में ग्राहकों की भारी भीड़ रही. शहर में स्थित ऐश्प्रा जेम्स एड ज्वेल्स के दोनों शोरूम पर

देर रात तक आभूषण खरीदने के लिए ग्राहक स्टोर विजिट करते रहे. ग्राहकों के त्योहार की खुशियों को बढ़ाने के लिए ज्वेलरी चेन ऐश्शा जेम्स एंड ज्वेल्स ने कई खास ऑफर्स प्रस्तुत किए, इनमें ग्राहकों के लिए आकर्षक उत्कृष्ट डिजाइनों की बड़ी श्रृंखला पेश की गई.

ग्राहकों ने विशेष छूट और ऑफर का भी खूब लाभ उठाया, इसके अंतर्गत बंपर ऑफर गोल्ड ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर 50 फीसदी तक और डायमंड ज्वेलरी पर 100 फीसदी तक मेकिंग चार्जस् पर छूट की व्यवस्था का ग्राहको ने लाभ उठाया.

ग्राहकों की सुविधा को बढ़ाने के लिए स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत की छूट का भी लाभ दिया गया. यहाँ ग्राहकों की खुशियाँ कई गुना बढ़ती दिखाई दीं.

जहां पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष ग्राहकों की संख्या और खरीदारी में कई गुना बढ़ोत्तरी देखी गई. धनतेरस के इस शुभ अवसर पर मोने व चाँदी के सिक्कों की बुकिंग की सुविधा भी दी गई.

इतना ही नहीं ग्राहकों ने सोने व हीरे के आभूषणों की भी खूब खरीदारी की. वहीं महिलाओं ने मॉडर्न ज्वेलरी की खास तौर पर खरीदारी की जिन्हें भारतीय या वेस्टर्न किसी भी पोशाक के साथ पहना जा सके.

सोने के हार, झुमके, कंगन, पायल, बिछिया, सहित विभित्र प्रकार के आभूषणों की भी रिकॉर्ड बिक्री हुई. ग्राहकों में दीवाली पूजा के लिए लक्ष्मी-गणेश की चादी की मूर्तिया, सिंहासन, पूजा थाल खरीदने का भी विशेष उत्सुकता दिखाई पड़ी.

धनतेरस के शुभ अवसर पर ऐश्त्रा ग्रुप के संरक्षक श्री बाल कृष्ण सराफ ने ऐश्या जेम्स एड ज्वेल्स में खरीददारी करने वाले सभी गोरखपुरवासियो को शुभकामनाएँ देते हुए उनका आभार प्रकट किया.

ऐश्ना जेम्स एंड ज्वेल्स के डायरेक्टर अतुल सराफ एवं अनूप सराफ ने संयुक्त रूप से कहा, “धनतेरस की चमक हर बार की तरह इस बार भी बरकरार रही.

इस बार उम्मीद से भी ज्यादा कारोबार रहा. ग्राहको ने सोने व चांदी के सिक्कों के अलावा सोने व हीरे आभूषणों की भी लोगों ने खूब खरीदारी किया. लेटेस्ट डिजाइन की ज्वैलरी आकर्षक रेट्स पर उपलब्ध हैं तथा कॉलिटी ही हमारी पहचान है.

ऐश्श्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के डायरेक्टर वैभव सराफ एवं सौमित्र सराफ ने कहा, “ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स की सफलता में हमारे ग्राहक का अमूल्य योगदान है.

हमारे सम्मानित ग्राहकों की वजह से ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स आज ज्वेलरी की दुनिया में एक प्रतिष्ठित ब्रांड बन चुका है. आशा करते हैं कि भविष्य में भी ग्राहकों का यही नेह और समर्थन मिलता रहेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *