गोरखपुर प्रेस क्लब में आसरा फाउंडेशन ने लगाया नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर

gorakhpur halchal
  • पत्रकारों के दांतों की जाँच करके, दी गयी मुफ्त में दवाईयां

गोरखपुर: विश्व दंत दिवस के मौके पर गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब में आसरा फाउंडेशन द्वारा नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया.

इस शिविर का उद्घाटन मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति के अध्यक्ष अरविंद राय ने किया. बता दें कि निःशुल्क दंत जांच चिकित्सा शिविर में लगभग 150 पत्रकारों के दांतों की जाँच करके इनके रख-रखाव की सलाह दी गयी.

शिविर में डॉ. आशीष प्रताप मल्ल ने दांतों में होने वाली बीमारियों, समय पर उनके इलाज और दांतों की सही सफाई के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दांत हमारे मुख का अहम हिस्सा होते हैं.

इनके खराब होने से मुख की सुंदरता के साथ-साथ पाचन शक्ति पर भी बुरा असर पड़ता है और असहनीय पीड़ा सहन करनी पड़ती है. इसलिए दांतों की लंबी उम्र के लिए दांतों की सफाई और उचित समय पर दांतों की जांच जरूरी है.”

इस अवसर पर डॉ. नितिन ने पत्रकारों के दांतों की जांच की और उन्हें ब्रश करने का तरीका बताया. उन्होंने कहा कि दांत शरीर का आवश्यक अंग है. दांतों की सुरक्षा के लिए किसी भी प्रकार के तंबाकू का सेवन नहीं करना चाहिए.

आसरा फाउंडेशन की अध्यक्ष कंचन त्रिपाठी “आसरा दीदी” ने डॉक्टरों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे शिविरों से समाज में जागरूकता आती है और लोगों में निस्वार्थ भावना उत्पन्न होती है.

उन्होंने बताया कि पत्रकारों के भागम भाग दौड़ में समय ना मिल पाने के कारण उनकी सहूलियत के लिए यह शिविर प्रेस क्लब में आसरा फाउंडेशन की ओर से आयोजित किया गया था.

यहाँ डाक्टरों की टीम की तरफ से प्रेस क्लब के कार्यकारिणी को बुके भेंटकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर मुर्तजा हुसैन रहमानी, भूपेन्द्र द्विवेदी, पंकज श्रीवास्तव,

दिलीप सिंह, प्रिन्स पाण्डेय, मनव्वर रिजवी, फैयाज अहमद, सुभाष गुप्ता, सुप्रिया, ओंकार धर द्विवेदी, गजेन्द्र त्रिपाठी, प्रवीण कुशवाहा, योगेश श्रीवास्तव, शफी अंसारी, संजय कुमार आदि लोग मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *