जे.बी. महाजन डिग्री कॉलेज चौरी चौरा के वाणिज्य संकाय के छात्र-छात्राओं द्वारा विदाई समारोह का आयोजन

gorakhpur halchal

स्कूल, कॉलेज अथवा किसी कार्यालय से जाना अपने आप में एक अलग तरह का अनुभव और एहसास कराता है क्योंकि यहां से जाने वाले छात्र हो या कर्मचारी उनकी यादें हमेशा स्मृतियों में बनी रहती हैं.

कुछ ऐसा ही भावुक दृश्य चौरी चौरा क्षेत्र में स्थित जे.बी. महाजन डिग्री कॉलेज में देखा गया जहाँ मौका था वाणिज्य संकाय के छात्र-छात्राओं द्वारा महाविद्यालय में विदाई समारोह का आयोजन.

अपने सीनियर छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन हुआ जिसमें मंच का संचालन बीकॉम चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा रंजना और छात्र विकास राव द्वारा किया गया.

रोशनी कश्यप और ऋतु श्रीवास्तव की टीम ने सरस्वती वंदना, ब्यूटी विश्वकर्मा और सुमनगुप्त की टीम ने स्वागत गीत गाया. बीकॉम द्वितीय सेमेस्टर चतुर्थ सेमेस्टर तथा अंतिम वर्ष के अधिकतम छात्र उपस्थित रहे.

मुख्य अतिथि कालेज के प्रबंधक ईश्वरचंद जायसवाल बहुत व्यस्तत होने के कारण वर्लीचुअली उपस्थित होकर कार्यक्रम का शुभारंभ कराए और बच्चों को अपना आशीर्वचन दिए.

जबकि विशिष्ट अतिथि सत्यवान सिंह, डायरेक्टर नेक्सस कंप्यूटर सेंटर चौरी चौरा तथा कालेज के अधिकतर शिक्षक और कार्यालय कर्मचारी आदि की उपस्थिति में कार्यक्रम की शुरुआत हुई.

ऑफिस स्टाफ की तरफ से अनूप कुमार गुप्ता, सुनील सिंह, सुमन दुबे, बीकॉम विभाग से डॉ संदीप कुमार निषाद तथा डॉ अनिल कुमार यादव आदि उपस्थित रहकर छात्रों का उत्साहवर्धन किया.

मिस्टर फेयरवेल अनुपम यादव तथा मिस फेयरवेल आफरीन अंसारी को चुना गया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अभिषेक प्रजापति, अभीषेक निषाद, नेहा यादव रघुप्रिय,

नितलेश साहनी, सूर्यप्रताप,बिंदु पटवा, सीमा मौर्य, खुशी सिंह, गूंजा, सुमन, अस्मिता, आयुषी, सुहानी आदि छात्रों ने मिलकर टीम वर्क के रूप में कार्य किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *