‘एक शाम अनवार हुसैन के नाम’ मुशायरा सम्मेलन 1 जनवरी को होगा आयोजन

gorakhpur halchal

(सईद आलम खान)

गोरखपुर अनवार हुसैन मेकरानी की याद में दिनांक 1 जनवरी, 2025 को एक शाम अनवार हुसैन के नाम अयोजित मुशायरा सम्मेलन का कार्यक्रम अनवार हुसैन वेलफेयर सोसायटी की ओर से किया जायेगा.

इसमें मुख्य अतिथि के रुप मे सौहार्द शिरोमणि पण्डित सोनू कृष्ण शास्त्री जी महाराज वृन्दावन होंगे. यह जानकारी अनवार हुसैन वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष अशफाक हुसैन मेकरानी ने देते हुए बताया कि

“हमारे मरहूम वालिद पिता अपनी जिन्दगी में मुशायरा सम्मेलन नए वर्ष पर करते रहते थे और एकता सौहार्द की महफिल जमाते सजाते रहते थे. उन्हीं की याद में यह प्रोग्राम मुशायरा कर उनकी यादों को

ताजा रखते हुए खराज-ए- अकीदत दी जायेगी और एकता, सौहार्द, भाईचारा स्थापित करते हुए सोसायटी द्वारा गरीब बच्चों को वूलेन वस्त्र, आदि जरूरत का सामान दिया जायेगा.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *