गोरखपुर: विश्व हिंदू रक्षा परिषद के बैनर तले एक विशाल पदयात्रा निकाली गई जिसमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर सावरकर को भारत रत्न देने की मांग किए जाने की खबर प्राप्त हुई है.
इस पदयात्रा का नेतृत्व संगठन के जिला अध्यक्ष अभिषेक राय ने किया. यह यात्रा गोरखपुर विश्वविद्यालय के सामने स्थित पंत पार्क से शुरू होकर छात्रसंघ चौराहे तक गई, जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.
अभिषेक राय ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “वीर सावरकर ने हिंदू राष्ट्र की संकल्पना वर्षों पहले किया था. अब पूरे देश में इस विचारधारा को मजबूती मिल रही है और वीर सावरकर को भारत रत्न देने की मांग तेज हो रही है.”
उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र की मोदी सरकार सावरकर को पूरा सम्मान दे रही है और जल्द ही उन्हें भारत रत्न दिए जाने की उम्मीद जताई जा रही है.
इस पदयात्रा में सूरज जायसवाल (जिला उपाध्यक्ष), सतीश कुमार (जिला सचिव), अमित कुमार, शिवम कुमार (जिला अध्यक्ष, युवा मोर्चा), सियाराम सैनी (जिला महासचिव), नीलम देवी (जिला अध्यक्ष, महिला मोर्चा) समेत बड़ी संख्या में संगठन के पुरुष और महिला कार्यकर्ता शामिल रहे.
इस यात्रा में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने वीर सावरकर के सम्मान में नारे लगाए और सरकार से जल्द से जल्द उन्हें भारत रत्न देने की मांग रखी गई. पूरे कार्यक्रम के दौरान हिंदू राष्ट्र की विचारधारा को लेकर भी जोरदार चर्चा हुई.
यह पदयात्रा क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी रही और इसे लेकर राजनीतिक हलकों में भी चर्चाएं तेज हो गई. ऐसे में अब देखना यह होगा कि केंद्र सरकार इस मांग पर क्या प्रतिक्रिया देती है?


