यूपीएस की खामियों को दूर करे सरकार,अन्यथा कर्मचारी अपनाएगा आंदोलन की राह–रूपेश

gorakhpur halchal

गोरखपुर; राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की जरुरी बैठक परिषद के कैंप कार्यालय तुर्कमानपुर बर्फ खाना पर संपन्न हुए जिसकी अध्यक्षता परिषद के मंडल अध्यक्ष गोविंद श्रीवास्तव एवं संचालन जिला महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल ने किया.

बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष गोरखपुर रूपेश श्रीवास्तव और महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल ने कहा कि सरकार यूपीएस की कमियों को दूर करें अन्यथा कर्मचारी समाज आंदोलन की राह अपनाएगा.

आज विभिन्न कर्मचारी संगठन क्रमिक रूप से इस मुद्दे को लेकर अपना विरोध जता रहे हैं, दिल्ली में धरना प्रदर्शन की भी तैयारी कर रहे हैं. यूपीएस की खामियों को बताते हुए उन्होंने कहा कि

“इसमें कर्मचारियों की कटौती के पैसे की 90% धनराशि सरकार रख लेगी जो की बहुत ही गलत है, वह कर्मचारी के मेहनत के कमाई का पैसा है, उसे ब्याज सहित वापस किया जाए.

तथा पेंशन के लिए सेवा अवधि 25 वर्ष से कम करके 20 वर्ष की जाए क्योंकि आरक्षण में 40 वर्ष तक लोग भर्ती हो रहे हैं. ऐसी दशा में उनकी 25 वर्ष की सेवा कैसे पूरी हो पाएगी.?

इसलिए सरकार इन सभी कमियों को शीघ्र दूर करें अन्यथा यूपीएस की जगह पुरानी पेंशन व्यवस्था ही बहाल करें नहीं तो कर्मचारी मजबूर होकर आंदोलन की राह अपनाएगा.

डिप्लोमा इंजीनियरिंग संघ के क्षेत्रीय और परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष इंजीनियर रामसमुझ और कार्यकारी अध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया  कि मुख्यमंत्री जी कर्मचारियों से सहमत बने सभी मांगों को शीघ्र पूरा करें.

परिषद के संरक्षक अशोक पांडे और वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंडित श्याम नारायण शुक्ल मैं केंद्र सरकार से रेलवे यात्रा रियायत पुनः बहाल किए जाने की मांग उठाया.

इस अवसर पर रूपेश कुमार श्रीवास्तव, मदन मुरारी शुक्ल, गोविंद जी, इंजीनियर रामसमुझ, राजेश सिंह, अशोक पांडेय, पंडित श्याम नारायण शुक्ल, अनूप कुमार,

इजहार अली, राजेश मिश्रा बंटी श्रीवास्तव, फुलई पासवान, जामवंत पटेल, राजकुमार, कनिष्क गुप्ता गो सेवक वरूण बैरागी आदि लोग उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *