गोरखपुर: कहते हैं पुलिस को जनरक्षा के लिए बनाया गया है किंतु आए दिन ऐसी कई घटनाएं दिख जाती हैं जहां पुलिस अपनी ऐंठन में मस्त अत्याचार करती हुई नजर आती है.
ताजा मामला पादरी बाजार के एक नजदीकी मैरिज हाउस के पास गाड़ी खड़ी करने से जुड़ा है. यहां खुद को पादरी बाजार पुलिस चौकी का स्टाफ बताने वाले दरोगा और सिपाहियों ने
जब अपनी गाड़ी किसी के घर के सामने खड़ी कर रहे थे तो एक लड़के ने मना कर दिया कि यहां पर गाड़ी ना खड़ी करें, मेरे घर के लोग अभी आए नहीं हैं.
बस इतना कहना था कि उस पर दरोगा को गुस्सा आ गया और गाली देते हुए उसके घर में घुस गया. मौके पर मौजूद वहां लोगों ने मौके की रिकॉर्डिंग शुरू कर दी जिसको लेकर के भी नोक झोंक वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है.
आप देख सकते हैं कि ब्लैक कोट, व्हाइट शर्ट पहने युवक जो हाथ में पिस्तौल लहराते हुए, बच्चे को घर से बाहर खींच रहे हैं, और अपने आप को पुलिस वाला बता रहे हैं.
मामला जो भी हो बिना वर्दी के पिस्तौल निकाल कर किसी को डराना और रौब झाड़ना स्थानीय लोगों को नागवार लगा और लोगों ने जब इसका विरोध किया तो धमकी देते हुए पुलिस चौकी पर चले गए.
अन्य पुलिस वालों के साथ वापस आकर उसे जबरन ले जाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन स्थानीय लोगों ने हाथ में पिस्टल देखकर ज्यादा विरोध नहीं किया, और उस 18 वर्षीय युवक को पुलिस चौकी उठा ले गए.
उस बच्चे को यह नहीं पता था कि यह एक दरोगा है और गाड़ी खड़ा करने को मना किया और दरोगा को गुस्सा आ गया जिसकी वजह से युवक को पुलिस चौकी उठा ले गए. पूरी घटना को कई एंगल से खंगालने की कोशिश की जा रही है, ऐसे में कुछ भी कह पाना जल्दबाजी होगी.


