बड़गो चौराहे पर गोली चलने से क्षेत्र में मची सनसनी, पुलिस सघन जांच में जुटी

hindustan times

गोला थाना क्षेत्र के बड़गो चौराहे पर सोमवार शाम गोलियों की गूंज से सनसनी फैल गई. यह घटना उस समय हुई जब अभिषेक पाठक उर्फ अप्पू अपनी कार से हाटा बाजार से अपने गांव कोड़ारी गोला लौट रहे थे.

बता दें कि करीब पांच बजे फार्च्यूनर सवार युवकों ने बड़गो चौराहे पर ताबड़तोड़ पांच से छह राउंड गोलियां चलाईं. गोलियों की आवाज सुनते ही चौराहे पर अफरातफरी मच गई.

लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. इस बीच, फार्च्यूनर सवार युवक हाटा बाजार की ओर फरार हो गए. गोलीबारी में घायल अभिषेक पाठक को तत्काल गोरखपुर जिला अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.

सूचना पाकर गगहा थानाध्यक्ष गौरव कुमार वर्मा और क्षेत्राधिकारी बासगांव दरवेश कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और बड़गो चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *