लंबे समय से फरार गो तस्कर गैंगस्टर अभियुक्त को हरपुर बुदहट पुलिस ने दबोचा

gorakhpur halchal
  • एसएसपी गोरखपुर ने फरार अभियुक्त पर 25 हज़ार का रखा था ईनाम

हरपुर बुदहट: थाना प्रभारी महेश चौबे की कड़ी मेहनत से हरपुर बुदहट पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है. पिछले कई महीनों से फरार गो तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर द्वारा जनपद भर में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान को और अधिक प्रभावशाली बनाते हुए पिछले 4 माह से पुलिस को चकमा देने वाले गो तस्कर गैंगस्टर अभियुक्त को कड़ी मेहनत करके हरपुर बुदहट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें कि 6 सितम्बर, 2023 को हरपुर बुदहट पुलिस क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी एक स्कार्पियों पर सवार गोवंश लादे हुए अभियुक्तों ने पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास किया.

भाग रहे अभियुक्तों ने पुलिस टीम पर फायर करना शुरू कर दिया किन्तु पुलिस ने कड़ी मेहनत और घेराबंदी करके दो अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार कर लिया था.

पुलिस ने अभियुक्तों के पास से दो गो वंश, तमंचा, कारतूस बरामद किया. साथ ही कुछ अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए. इस पूरे मामले में हरपुर बुदहट की पुलिस को फरार अभियुक्त की तलाश थी.

लेकिन वो लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था. थाना प्रभारी हरपुर बुदहट महेश चौबे ने फरार अभियुक्त आमिर पुत्र हसनैन निवासी नथ्थूपुर कसाई मोहल्ला थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ को पकड़ने के लिए कठिन परिश्रम किया.

एसएसपी गोरखपुर ने अभियुक्त पर 25 हज़ार रुपये का ईमान भी रखा था. हरपुर बुदहट पुलिस की कड़ी मेहनत से आखिरकार 4 महीने से फरार अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *