सरदारनगर के मजीठिया ग्राउंड में सुभासपा ने किया महिला हक अधिकार महारैली

gorakhpur halchal
  • देश में सभी के लिए लागू हो समान शिक्षा व्यवस्था- ओमप्रकाश राजभर
  • रोहिणी कमीशन की रिपोर्ट लागू करने की लड़ रहे लड़ाई- अरुण राजभर

चौरीचौरा, गोरखपुर: चौरीचौरा विधानसभा क्षेत्र के सरदारनगर स्थित मजीठिया ग्राउंड में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के द्वारा आयोजित महिला हक अधिकार महारैली को सम्बोधित करते हुए

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश के पंचायती राज एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि जब देश एक है और इस देश में वन नेशन वन राशन कार्ड, वन नेशन वन इलेक्शन हो सकता है तो वह नेशन वन एजुकेशन क्यों नहीं हो सकता.?

हमारी शुरू से मांग रही है कि देश में अमीर और गरीब सभी के लिए समान शिक्षा व्यवस्था की जानी चाहिए. मजीठिया ग्राउंड में लगभग दस हजार की भीड़ को सम्बोधित करते हुए राजभर ने बिजली बिल से अपनी बात शुरू करते हुए कहा कि

“प्रधानमंत्री ने एक योजना चलाया है जिसमें 75 प्रतिशत सब्सिडी पर आप लोग अपने छत पर सोलर पैनल लगाकर मुफ्त की बिजली जला सकते हैं.” उन्होंने कहा कि हमेशा से शोषितों, वंचितों और महिकाओं के हक की बात करता रहा हूं. जब उनको उनका अधिकार नहीं दिला देता तब तक चैन से नहीं बैठूंगा.

उन्होंने कहा कि सरकार में रहते हुए वह एक योजना ला रहे हैं जिसमें पुआल की टाटी और प्लास्टिक पन्नी डालकर रह रहे लोगों को उनका छत ही नहीं मिलेगा बल्कि उसके साथ सभी तरह की सुविधाएं मिलेंगी. इसके लिए सर्वे कार्य चल रहा है.

प्रत्येक गांव के ऐसे 25 परिवारों का चयन और पूरे प्रदेश से 15 लाख परिवारों का चयन कर सभी तरह की सुविधाएं दी जाएंगी. युवाओं को रोजगार के लिए 5 लाख रुपए ऋण योजना को मंजूरी मिली है.

पूर्ववर्ती सरकारों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि किसी ने भी 27 प्रतिशत आरक्षण को समान रूप से बांटने की बात नहीं उठाया. रोहिणी आयोग की रिपोर्ट पर बात नहीं किया.

लेकिन मैं इसे लागू कराने का प्रयास कर रहा हूं. महिलाओं को अपने हक और अधिकार को समझने की जरूरत है. हम इस तरह की रैली जगह-जगह कर रहे हैं. महिलाओं को अपने हक और अधिकार को जानने के लिए शिक्षित होना होगा.

इससे पहले महारैली को सम्बोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव व पूर्व मंत्री डॉ. अरविंद राजभर ने कहा कि सुभासपा की मंशा है कि सबको उनके हक का हिस्सा मिले.

जब तक सबको उनका समान भागीदारी नहीं मिलेगा तब तक देश का उद्धार नहीं हो सकता. बाबा साहब ने समता, समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व की बात किया था.

उनके इस मिशन को आगे ले जाने का काम ओमप्रकाश राजभर कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि शराब को पूर्ण रूप से बंद कर अच्छी शिक्षा की व्यवस्था होनी चाहिए.

जब हम दो हमारे दो की बात होती है तो आयुष्मान कार्ड में छह सदस्यों की व्यवस्था समाप्त होनी चाहिए. जब तक सभी लोगों का आयुष्मान कार्ड नहीं बन जाता, हमारी लड़ाई चलती रहेगी.

हर कोई अपने अधिकारों को जान सके इसके लिए प्राथमिक स्तर से ही संविधान पढ़ाने की व्यवस्था की जानी चाहिए. रैली संयोजक जितेंद्र सिंह ने कहा कि सुभासपा ने महिलाओं के हक और अधिकार के लिए पूरे देश में अलख जगा रखा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *