रेलवे यूनियन मान्यता चुनाव में ऑल इंडिया एससी-एसटी रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन ने PRSS को दिया समर्थन

gorakhpur halchal

मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे यूनियन मान्यता को लेकर होने वाले चुनाव में बड़ा फेर बदल देखने को मिल रहा है. जहां यूनियन चुनाव में नेता कर्मचारियों का विश्वास जीतने के लिए

उन्हें कई तरह का आश्वासन देकर उनकी सभी समस्याओं को निस्तारित करने का वादा करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं ऑल इंडिया एससी-एसटी रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन ने

अपने केंद्रीय कमेटी के निर्देश पर वार्ता के बाद पीआरएसएस (पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक संघ) को समर्थन देने की घोषणा किया है. इस संबंध में ऑल इंडिया एससी-एसटी रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन

के जोनल अध्यक्ष बच्चू लाल ने समर्थन देते हुए बताया है कि पूर्व में कई यूनियनों को हमारे संगठन ने सपोर्ट किया था. किंतु जीतने के बाद इन मान्यता प्राप्त यूनियनों ने एससी-एसटी कर्मचारी के हित में कोई भी कार्य नहीं किया है.

ऊपर से इन वर्गों ने आने वाले कर्मचारियों के पदोन्नति के मामले में अड़चन ही उत्पन्न करती रही हैं. ऐसे में अब हम पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक संघ को समर्थन दे रहे हैं. हम यह उम्मीद जता रहे हैं कि जीतने के बाद यह यूनियन एससी-एसटी कर्मचारियों के हित में कार्य करेगा.

GORAKHPUR HALCHAL

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *