रंगदारी के अपराध का दोषी चन्दन सिंह उर्फ देवकीनदंन को अर्थदण्ड के साथ कारावास की सजा

gorakhpur halchal

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश द्वारा चलाए जा रहे “ऑपरेशन कनविक्शन” अभियान के क्रम में, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशन पर

थाना कैण्ट के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह, थाने के पैरोकार व मॉनिटरिंग सेल की प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप मा0 न्यायालय CJM जनपद गोरखपुर द्वारा

अ0सं0 540/2014 अन्तर्गत धारा 386, 504, 506, 507 भादवि0 थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर से संबंधित अभियुक्त चन्दन सिंह उर्फ देवकिनदंन पुत्र दीनानाथ जो

जनपद गोरखपुर के चिलुआताल थाना के अंतर्निगत कुशहरा का निवासी है, को अपराध का दोषी पाये जाने पर 07 वर्ष कारावास व 25,000 रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया है.

इस अपराधी के दोषसिद्धी में SPO संदीप सिंह, PO प्रत्यूष कुमार दुबे, PO जज कुमार राणा का योगदान सराहनीय रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *