प्राप्त जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वैसे सरकारी स्कूलों जिनमें बच्चों की संख्या 50 से कम है, को बंद करने की घोषणा के बाद विपक्षी राजनीतिक दल हमलावर हो चुके हैं.
इसी क्रम में देखा जाए तो आम आदमी पार्टी ने निर्णय लिया है कि सरकार के इस फैसले के विरुद्ध पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश की स्कूल विरोधी योगी सरकार योजनाबद्ध तरीके से प्रदेश के सरकारी स्कूलों को बंद करने का काम कर रही है ताकि प्रदेश के गरीबों, पिछड़ों, दलितों, वंचितों एवं अल्पसंख्यकों के बच्चों को शिक्षा से दूर किया जा सकें.
ऐसा कहने वाली आम आदमी पार्टी गोरखपुर का योगी सरकार के खिलाफ प्रदेश व्यापी विरोध प्रदर्शन के अनुपालन में आज 09 नवंबर, 2024 को सुबह 12 बजे से जिलाधिकारी कार्यालय गोरखपुर (निकट रेलवे बस स्टेशन पर्यटन कार्यालय भवन) से अपना विरोध करेगी.


