बसंतपुर/गोरखपुर: आज का दिन बच्चों के लिए बहुत ही खास होता है. मौका बाल दिवस होने के कारण जहाँ एक तरफ बच्चों में उत्साह रहता है
वहीं विद्यालयों में अनेक कार्यकर्मों के जरीय रचनात्मकता दिखने का अवसर मिलता है. बसंतपुर खास नगर क्षेत्र गोरखपुर में परिषदीय प्राथमिक विद्यालय
में बच्चों द्वारा एवं देश भक्ति से पूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बच्चियों ने शानदार गीत पेश करके देश भक्ति गीतों पर नृत्य किया.
ज्ञात हुआ है कि स्कूल की प्रधानाचार्य नाज़ बानो का स्कूल के बच्चों के साथ बहुत ही अच्छा व्यवहार सदा ही रहता है.
यहाँ के स्कूल की साफ सफाई और प्रबंधन की बात ही अलग है. आज बाल दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में
मानव अधिकार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद रजी़ भी उपस्थित हुए. इन्होंने बच्चों के प्रस्तुति तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखकर
स्कूल की प्रधानाचार्य नाज बानो के द्वारा बच्चों और बच्चियों को गिफ्ट देकर शाबाशी दिया तथा उनका मनोबल बढ़ाया.
कार्यक्रम में स्कूल की प्रधानाचार्या नाज़ बानो, मुख्य अतिथि मानव अधिकार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद रज़ी,
मोहम्मद अज़ीज़ रिजवी एडवोकेट, एक्स रेलवे ऑफीसर संरक्षक मानव अधिकार संगठन, वरिष्ठ समाजसेवी अजय शंकर श्रीवास्तव,
पूर्व सभासद संजीव सिंह,सोनू, बृजेश नंदन यादव गवर्नमेंट स्कूल नवीन दुबे, मानव अधिकार संगठन के राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी मुहम्मद युसूफ,
मिडिया प्रभारी तनवीर आलम, कुसुम, मोहसीना सहित स्कूल के टीचर, बच्चों के पेरेंट्स भारी संख्या में उपस्थित रहे.


