सीएम योगी ने किया विरासत गलियारा का निरीक्षण, दुकानदारों से सीधा संवाद

ntrack
  • गोरखपुर अब उत्तर प्रदेश का नया विकास मॉडल बनेगा. प्रत्येक नागरिक को बेहतर सुविधा, स्वच्छ वातावरण और सुगम यातायात व्यवस्था मिलेगी 

गोरखपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को गोरखपुर शहर के विकास कार्यों की प्रगति का निरीक्षण किया.

इस दौरान उन्होंने सिक्स लेन फ्लाईओवर परियोजना और विरासत गलियारा के निर्माण कार्य का जायजा लिया.

मुख्यमंत्री ने पांडेय हाता, घंटाघर, बक्शीपुर, अलीनगर, जटाशंकर से लेकर धर्मशाला तक चल रहे कार्यों का

निरीक्षण करके अधिकारियों को तेजी से और गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य पूरा करने के निर्देश दिया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से कहा कि यह परियोजनाएँ गोरखपुर शहर के सौंदर्यीकरण और यातायात व्यवस्था को नई दिशा देने वाली हैं.

उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने विशेष रूप से यह निर्देश दिया कि

जिन दुकानदारों की दुकानें सड़क चौड़ीकरण में पूरी तरह समाप्त हो गई हैं या जिनकी दुकानें दो से तीन फीट बची हैं,

उन प्रभावित व्यापारियों को जीडीए (गोरखपुर विकास प्राधिकरण) के माध्यम से सरकारी जमीन पर बनाए जाने वाले कॉम्प्लेक्स में दुकानें आवंटित की जाएं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि “व्यापारियों को विस्थापन का शिकार नहीं बनने दिया जाएगा, बल्कि उन्हें बेहतर और सुरक्षित स्थान पर पुनर्वासित किया जाएगा.”

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने व्यापारियों से भी बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना. उन्होंने कहा कि विकास कार्य शहर के हर नागरिक के हित में किए जा रहे हैं.

सरकार का लक्ष्य है कि गोरखपुर न केवल एक स्मार्ट सिटी बने, बल्कि सांस्कृतिक और ऐतिहासिक दृष्टि से भी आकर्षण का केंद्र बने.

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि निर्माण कार्य के दौरान ट्रैफिक और जनसुविधा पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े.

उन्होंने कहा कि कार्य स्थलों पर सुरक्षा मानकों का पूर्ण पालन सुनिश्चित किया जाए और रात के समय भी प्रकाश व्यवस्था उचित रखी जाए ताकि दुर्घटनाओं की संभावना न रहे.

विरासत गलियारा परियोजना की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि यह परियोजना 555.56 करोड़ रुपये की लागत से बन रही है.

कुल 3.50 किलोमीटर लंबे दो लेन के इस गलियारे को 27 अप्रैल, 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

इस परियोजना के पूरा होने से गोरखपुर शहर को एक नया स्वरूप मिलेगा, जो पर्यटन और व्यापारिक दृष्टि से भी लाभकारी होगा.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि सभी विकास कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता बनी रहे.

उन्होंने कहा कि “हर कार्य जनता की सुविधा और शहर के समग्र विकास को ध्यान में रखकर किया जाए.

किसी भी स्तर पर अनियमितता पाए जाने पर जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.”

मुख्यमंत्री के निरीक्षण के दौरान एडीजी जोन मुथा अशोक जैन, डीआईजी रेंज एस. चनप्पा, मंडलायुक्त अनिल ढींगरा, जिलाधिकारी दीपक मीणा,

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करण नय्यर, नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल , जीडीए वीसी आनंद वर्धन,

एसपी सिटी अभिनव त्यागी, एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह, एडीएम वित्त विनीत कुमाऊ सिंह, एडीएम प्रशासन सहदेव मिश्र,

अपर आयुक्त दुर्गेश मिश्रा, एसीएम प्रथम प्रशान्त बर्मा-द्वितीय राजू कुमार, एसडीएम सदर दीपक गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर/तहसीलदार सदर ज्ञान प्रताप सिंह सहित अन्य प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.

। विकास के साथ हर वर्ग का सम्मान और सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *