फोरलेन पर लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो मोटरसाइकिल भी बरामद

hindustan times

गोरखपुर: पिछले कई दिनों से चिलुआताल थाना क्षेत्र के मजनू चौकी अंतर्गत लुटेरों का गिरोह सक्रिय था जो आए दिन राहगीरों को लुट लिया करते थे.

थाना प्रभारी सूरज कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने लुटेरों के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए लूट की दो मोटरसाइकिलों

के साथ पाँच अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. पकड़े गए आरोपी सुनसान फोरलेन इलाकों में राहगीरों से

मोबाइल और मोटरसाइकिल लूटकर नंबर प्लेट बदलकर गाड़ियों को दूसरे जिलों में बेचने का काम करते थे.

पता चला है कि चंदन निषाद गिरोह का सरगना है जो लोगों को सुनसान जगहों पर नुकसान पहुंचाकर दहशत फैलाने का काम कर रहे थे.

प्रेस वार्ता में एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने खुलासा किया है कि गिरफ्तार अभियुक्तों में काजू निषाद उर्फ रॉनी,

आजाद निषाद उर्फ विद्दू, अरुण निषाद, चंदन निषाद और गौतम निषाद उर्फ पिंटू शामिल हैं— सभी महुआपार, थाना सहजनवां के निवासी हैं.

फ़िलहाल इनके कब्जे से लूटी गई दो मोटरसाइकिल और फर्जी नंबर प्लेट  भी बरामद हुई है.

इस संबंध में एसपी जितेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि 31 अक्तूबर को गीडा से लौट रहे युवक से मोटरसाइकिल लूटने के दौरान

अभियुक्त गौतम निषाद का आधार कार्ड गिर गया था जिससे पुलिस को गिरोह तक पहुंचने में मदद मिली.

कड़ी पूछताछ में अभियुक्तों ने 6 सितंबर और 31 अक्तूबर की लूट की घटनाओं को कबूल किया है.

दोनों ही मामलों में थाना चिलुआताल में मुकदमे पंजीकृत हैं. अभियुक्तों के खिलाफ धारा 309(6), 310(2), 317(3), 126(2), 352 भा.न्या.सं. के तहत कार्रवाई की गई है.

गिरफ्तार करने वालों में प्रमुख रूप से थानाध्यक्ष सूरज कुमार सिंह, चौकी प्रभारी मजनू चंदन नारायण,

निरीक्षक सुनील कुमार राय (एंटी थेफ्ट प्रभारी), उ0नि0 राजमंगल सिंह (एसओजी प्रभारी) सहित पुलिस बल के अन्य सदस्य शामिल हैं.

एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस टीम की सतर्कता से एक सक्रिय लूट गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. अभियुक्तों से पूछताछ में अन्य घटनाओं के खुलासे की संभावना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *