गोरखपुर: जिले में ई रिक्शा से बैटरी चोरी के कई मामले प्रकाश में आए हैं, किन्तु पहली बार इतनी बड़ी संख्या में ई रिक्शा की बैटरी को कोतवाली पुलिस ने बरामद करने में सफलता हासिल किया है.
बता दें कि ई- रिक्शा में सबसे कीमती बैटरी ही होती है जिसे चुराकर अच्छे दामों में बेचकर मुनाफा कमाने का काफी दिनों से धंधा चल रहा है. बेरोजगार युवकों के लिए नौकरी का सबसे बड़ा साधन अब ई-रिक्शा बन गया है.
इससे वह अपने रोजमर्रा की जरूरत को पूरा करने के लिए कमाई कर लेते हैं. जनपद में ई-रिक्शा की संख्या भी लगातार तेजी से बढ़ रही है. एसएसपी राजकरन नैय्यर के निर्देश व एसपी सिटी अभिनव त्यागी के
पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी कोतवाली ओंकार तिवारी के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए कोतवाली थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने ई रिक्शा बैटरी चोर के गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
यह चोर कबाड़ की दुकान पर ई-रिक्शा की बैटरी बेचते थे. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि राजकुमार ई रिक्शा की बैटरी को चुरा कर योगेश मिश्रा के यहां बेचता था.
योगेश मिश्रा कबाड़ की दुकान पर काम करता है. पुलिस ने उनके पास से 14 ई-रिक्शा बैटरी को बरामद किया है. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके न्यायालय भेजा जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.
गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक सौरभ मौर्य, उप निरीक्षक लाल जी गौंड, कांस्टेबल अविनाश यादव, कांस्टेबल संजय राजभर शामिल रहे.


