गोरखपुर एम्स के 410 सुरक्षाकर्मियों पर बेरोजगारी का संकट, नौकरी बचाने के लिए पहुँचे डीएम कार्यालय

gorakhpur halchal

गोरखपुर: जब से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान गोरखपुर में 410 सुरक्षाकर्मियों को नौकरी से सेवा समाप्ति का नोटिस मिला है तब से अनेक गार्डों में भय व्याप्त हो गया है. कुछ तो आहत होकर आए दिन बीमार हो रहे हैं.

इस मामले में जिलाधिकारी को डिप्टी कलेक्टर राजीव कुमार के माध्यम से ज्ञापन सौपा गया जिसमें यह बताया गया है कि कोरोना काल जैसे महामारी के समय से हम लोग यहां सुरक्षा गार्ड के रूप में सेवा दे रहे हैं.

विपरीत परिस्थितियों में एम्स की संपत्ति देखभाल किया, यहां के डॉक्टर स्टाफ कोरोना समय में पॉजिटिव हुए थे. उनका ख्याल रखा गया खाने-पीने का सामान तक हम लोगों ने उन तक पहुंचाने का काम किया.

अब गार्डों का कहना है कि इसी नौकरी के सहारे बैंक से लोन ले रखा है, लोन कैसे भर पाएंगे? जब हमारे पास नौकरी नहीं रहेगी तो आजीविका का संकट खड़ा हो गया है.

बहुत सारी ऐसी महिला सुरक्षा गार्ड है जो विधवा है, कई ऐसी महिला गार्ड है जिनके पति ने उन्हें छोड़ दिया है. मामला कोर्ट में चल रहा है और अपने बच्चों का किसी तरह पालन, पोषण कर रही है.

सभी गार्डों का कहना है कि इस बेरोजगारी में हम सब कहां जाएंगे.? हम लोगों ने अपना 6 साल का समय दिया हैं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां रोजगार देने की बात करते है,

रोजगार मेला लगते हैं, वहीं पर उन्हीं के शहर में 410 गार्ड को रोजगार मुक्त किया जा रहा है. प्रधानमंत्री हर साल 10 करोड़ रोजगार देने की बात करते हैं.

गोरखपुर एम्स से हम सब का रोजगार छीना जा रहा, हमारे जगह भूतपूर्व सैनिक क्यों रखा जा रहा है.? सरकार उनको 35000 से 65000 तक पेंशन देती है.

हम सब को बेरोजगार करके भूतपूर्व सैनिक रखने का क्या मतलब है.? इस नौकरी के सहारे 410 गार्डों का परिवार जीवन यापन करता है, एम्स की सुरक्षा गार्ड ने बताया एम्स के डायरेक्टर मेजर जनरल विभा दत्ता ने साफ तौर पर बोल दिया है-

तुम सब चाहे सांसद, मुख्यमंत्री के पास जाओ मैं नहीं रखूंगी. तुम सब हमारे एम्पलाई नहीं हो, गार्डों का कहना है कि 6 साल से हम लोगों ने सेवा दिये और आज हम लोगों को बताया जा रहा है कि हमारे एम्पलाई नहीं है.

हम लोगों को न्याय नहीं मिलेगा तो हम सब अनशन पर बैठेंगे और चक्का जाम करेंगे. इस मौके पर अभिषेक मिश्रा, सुधाकर गुप्ता, सर्वेश दीक्षित, बेबी सिंह, अमर यादव, सोनाक्षी सिंह,

राम उजागर मिश्रा, गंगासागर पांडे, ममता गुप्ता, अनीता, रंजू ,अनुपम मिश्रा, सुनीता दुबे, मीनू सिंह, प्रिया, मंदाकिनी पांडे, धर्मावती, कमलेश सिंह, कंचन, रंजना, सुग्रीव, बबीता, पवन,

प्रियंका पांडे, निक्की पाठक, माया दुबे, शकुंतला सिंह कुमकुम शालिनी शाही, अमृता सिंह, संजू, निर्मला, रिंकी राय, बिंदा यादव, रीमा सरोज,मंजू रावत, रीमा सरोज, रीना पांडे, सहित सैकड़ो सुरक्षा गार्ड उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *