16 मई, 2025 से शुरू होने वाला हजरत सैय्यद सालार मसउद गाजी रहमतुल्लाह अलैह उर्फ बाले मियाँ का मेला विगत वर्षों की तरह इस बार भी अपने पुरे शवाब पर होगा.
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान प्रबन्धन कमिटी के अध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम हाशमी ने बताया कि यह मेला पूर्वी उत्तर प्रदेश का ऐतिहासिक एवं विराट मेला है.
ऐसे में मेले में आये हुए सभी दर्शनार्थियों की सुरक्षा की दृष्टि से सभी समुचित उपाय किये जाएँ ताकि किसी को भी दिक्कत न हो. हाशमी ने कहा कि मेले में आये हुए दर्शनार्थियों की सुरक्षा के दृष्टि से सभी समुचित उपाय किये जाने की जरुरत है.
इसी क्रम में इन्होंने पथ प्रकाश नगर निगम द्वारा टैम्परोरी शौचालय की व्यवस्था एवं साफ-सफाई, पेय जल की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने की भी बात रखी है.
बता दें कि यह मेला गंगा, जमुना तहजीब की अनूठी मिशाल है. चूँकि प्रदेश में गोरखपुर जनपद की अलग छाप है जो अपने आप में अलग मिसाल कायम करती है. जरुरत है कि इसे आगे भी जारी रखा जाए.
आम जनता से मेले में गृरु गोरक्षनाथ के धरती पर शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील भी की गई है.


