विदेश में नौकरी ढूंढ रहे युवाओं के लिए शानदार मौका दे रहा है गिल स्मार्ट रिक्रूटमेंट

gorakhpur halchal

विदेश में नौकरी करना अपने आप में एक अलग अनुभव का एहसास कराता है. आज जिस कदर से रोजगार के नए-नए अवसर उपलब्ध हो रहे हैं उसमें निर्माण क्षेत्र में नौकरियों की भरमार दिख रही है.

गोरखपुर के जंगल सिकरी खोराबार में स्थित देवरिया बाईपास पर गिल स्मार्ट रिक्रूटमेंट ऐसी ही कंपनी का नाम है जो दुबई, ओमान, कुवैत, मलेशिया, सिंगापुर, श्रीलंका, सऊदी अरब आदि देशों में

वेल्डर, फिटर, मैकेनिक्स, मेशन, कारपेंटर, स्काफ फोल्डर, जिप्सम कारपेंटर आदि के लिए बड़ी मात्रा में कर्मचारियों की भर्ती कर रही है। इस कंपनी के मालिक अवतार गिल से जब हमारी मीडिया टीम ने बात किया तो पता चला कि

“उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, बंगाल जैसे राज्यों के युवा कर्ज और ब्याज पर पैसे लेकर विदेश भेजने वाली कंपनियों के झांसे में आकर अपना समय और पैसा दोनों नुकसान करते हैं.

हम ऐसे युवाओं के लिए मात्र 30 से 35 हजार रुपए में विदेश भेज कर युवाओं के जीवन को संवारने का काम कर रहे हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि हमारी कंपनी इंटरव्यू लेने के बाद लड़कों का सेलेक्शन करती है,”

उनसे पहले कोई पैसे नहीं दिए जाते हैं बल्कि वीजा उपलब्ध हो जाने के बाद ही पैसे की डिमांड की जाती है. आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि विदेश भेजने के नाम पर एक से डेढ़ लाख रुपए अभ्यर्थियों से ले लिए जाते हैं और उन्हें सही जगह पर भेजा भी नहीं जाता है.

कहने का अर्थ यह है कि ठगी और चोरी के मामले ज्यादा देखने को मिलते हैं. इसे रोकने और सही प्लेटफोर्म के जरिए युवाओं को रोजगार दिलाना ही हमारा मूल उद्देश्य है.

बताते चलें कि अप्रैल महीने में गिल स्मार्ट रिक्रूटमेंट की तरफ से लगातार तीन इंटरव्यू कराए गए जिसमें अधिक संख्या में अभ्यर्थियों ने भाग लिया और पास होकर विदेश जाने की तैयारी में जुटे हुए हैं.

मई का महीना तो और भी ज्यादा शानदार है क्योंकि 11 मई से लेकर 31 मई के बीच में कई इंटरव्यू रखे गए हैं, ऐसे में जो युवा विदेश में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं वह आकर जरूर संपर्क करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *