जो लोग स्टाइलिश सैलून में हेयर कट और फेसिअल कराने के दीवाने हैं तथा अलग-अलग हेयर स्टाइल में अपने बाल और दाढ़ी बनवाना चाहते हैं, उनके लिए यह खुशी का मौका है.
मिली जानकारी के मुताबिक मेकओवर यूनिसेक्स सैलून का भव्य उद्घाटन जेल बाईपास रोड पर हुआ है. इस सैलून की प्रोपराइटर संध्या शर्मा ने बताया है कि-
” हमारा सैलून आधुनिक सुविधाओं से युक्त है जिसमें स्त्री और पुरुष दोनों अपने लिए बेहतर हेयर कट करा सकते हैं.”
ग्राहकों की सुविधाओं की बात करें तो यहाँ शानदार कुर्सियों और एसी की सुविधा मौजूद है. शुरुआत के 6 महीने तक इस सैलून में 50% ऑफर चलेगा. वहीं एक माह तक हेयर कटिंग पर सेविंग फ्री का भी विकल्प सैलून की तरफ से दिया जा रहा है.
बताते चलें कि 6 कर्मचारियों के साथ सैलून की शुरुआत की गई है जिसमें एक ही छत के नीचे महिलाओं के लिए मेकओवर, फेशियल, हेयर कटिंग जबकि पुरुषों के लिए हेयर कट और दाढ़ी बनवाने की व्यवस्था मौजूद है.
फिर देर किस बात की इस सैलून पर आकार एक बार हेअर कटिंग और सेविंग का अनुभव जरूर लें.


