पीएम आवास मानबेला में कैंडल मार्च निकालकर पहलगाम में मारे गए टूरिस्टों को दी गई श्रद्धांजलि

gorakhpur halchal

पहलगाम में जिन मासूम टूरिस्टों को मौत के घाट उतार दिया गया उसको लेकर देश में अलग-अलग जगहों पर विरोध प्रदर्शन और आक्रोश मार्च निकाला जा रहा है.

इसी क्रम में पीएम आवास समिति, पीएम आवास महिला समिति, पीएम आवास दुर्गा पूजा समिति तथा समस्त पीएम आवास निवासियों ने  कैंडल यात्रा निकाला है.

भाजपा राप्तीनगर मण्डल के अध्यक्ष प्रशांत विश्वकर्मा ने कहा कि पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकवादी हमला चौंकाने वाला और दर्दनाक है जिसकी स्पष्ट रूप से निंदा की जानी चाहिए और हमला करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

पार्षद बरकत अली ने कहा कि भारत का हर नागरिक आंदोलित है, पाकिस्तान परस्त आतंकवाद के समूलनाश के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार है.

क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा अमृत लाल भारती नें कहा कि पहलगाम में आतंकवादियों के द्वारा की गई यह घटना भारत की अस्मिता पर हमला है और प्रधानमंत्री जी और गृह मंत्री जी के नेतृत्व में जिस प्रकार से आतंकवाद को

भारत सहित पूरी दुनिया ने कुचलने के लिये कदम उठाए गए हैं उसके बाद इस प्रकार की कायरता पूर्ण हरकत पूरे मानवता को सर्मसार करने के साथ-साथ भारत के लोगों को दहशत फैलाने की एक बड़ी साजिश है.

भाजपा महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रेनू पाण्डेय ने कहा कि एक महिला के पति को उसके सामने मार कर उससे कहना कि जाकर मोदी को बता देना यह बहुत ही निंदनीय और दिल को मरमाहत कर देने वाली घटना है.

पीएम आवास दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष मिथिलेश श्रीवास्तव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भारत की जनमानस की भावनाओं का सम्मान करते हुए इस घटना पर तत्काल कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करे.

बता दें कि पहलगाम में जिनकी मृत्यु हुई है उनकी आत्मा के शांति के लिये 2 मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. प्रदर्शन में  पर मुख्य रूप सेमुनिदेव राजभर, सुदर्शन सिंह,

महक श्रीवास्तव, शुभम श्रीवास्तव, उमेश किरन, सूरज कुमार श्रीवास्तव, रूबी विश्वकर्मा, अभिषेक दुबे आदि काफ़ी संख्या में पीएम आवास निवासीगण मजूद रहें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *