मिली जानकारी के मुताबिक डेफ वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में रॉयल रेजीडेंसी हॉल, गोरखपुर में “प्राकृतिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में आयुर्वेद की भूमिका” विषय पर एक संगोष्ठी का सफल आयोजन किया गया.
इस अवसर पर राज्य महिला आयोग, उत्तर प्रदेश की उपाध्यक्ष अंजू चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं. इस कार्यक्रम में आयुर्वेद विशेषज्ञ अजमल जान.एस. और इंटरप्रेटर सहजानंद प्रधान द्वारा अत्यंत उपयोगी एवं प्रेरणादायक व्याख्यान प्रस्तुत किया गया.
संपूर्ण कार्यक्रम की अध्यक्षता अभिषेक कुमार गुप्ता (डेफ वेलफेयर सोसाइटी) के कुशल निर्देशन में संपन्न हुआ. इस संगोष्ठी में न केवल गोरखपुर, महाराजगंज, देवरिया, कुशीनगर,
बल्कि नेपाल, दिल्ली, कानपुर, बिहार, लखनऊ एवं अन्य जिलों से भी प्रतिभागियों ने भाग लिया और लाभ प्राप्त किया. इस अवसर पर बुद्धिजीवी, पत्रकार, समाजसेवी एवं वरिष्ठ नागरिक भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.


