गोरखपुर: कुशवाहा काछी मौर्य हितकारिणी समिति गोरखपुर के तत्वाधान में संपूर्ण विश्व में सत्य, अहिंसा, मानवता, मित्रता, करुणा, तथा भाईचारे का संदेश देने वाले महान सम्राट अशोक की जयंती 13 अप्रैल को कोतवाली स्थित संस्कार मैरिज हाल में बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक बनाई जाएगी.
बता दें कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में फाजिलनगर के विधायक सुरेंद्र सिंह कुशवाहा उपस्थित होंगे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में शहर के प्रसिद्ध न्यूरो सर्जन डॉ अजय मौर्या, एसडीएम चौरी-चौरा रोहित मौर्य मौजूद रहेंगे.
वहीं भंते नन्द रतन थेरो दीप प्रज्ज्वलित करेंगे तथा कार्यक्रम में मेधावी छात्र-छात्राओं, समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों को सम्मानित भी किया जाएगा.
कार्यक्रम दोपहर 3:00 बजे से लेकर रात्रि 8:00 बजे तक चलेगा. यह जानकारी शास्त्री चौक स्थित गोरखपुर जर्नलिस्ट क्लब में प्रेस वार्ता के माध्यम से कुशवाहा, काछी, मौर्य हितकारिणी समिति के अध्यक्ष संतोष कुशवाहा,
युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जयचंद्र कुशवाहा, महामंत्री घनश्याम कुशवाहा, सुरेंद्र कुशवाहा, महामंत्री शत्रुघ्न कुशवाहा, धर्मेंद्र कुशवाहा, कन्हैया कुशवाहा, आचार्य शंभू नारायन कुशवाहा, श्रवण कुशवाहा, नरेंद्र मौर्य, रमेश कुशवाहा, पप्पू कुशवाहा उपस्थित रहे.


