कर्मचारियों के बाद पेंशनरों के हक पर सरकार डाल रही है डाका, पे कमीशन के लाभ से किया वंचित: रूपेश कुमार

गोरखपुर हलचल

गोरखपुर: राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की एक बैठक परिषद के कैंप कार्यालय पर की गई जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव और संचालन महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल ने किया.

बैठक में आठवें पे कमीशन पर चर्चा की गई जिसमें परिषद कार्यवाहक अध्यक्ष राम समुझ शर्मा ने यह मुद्दा उठाया कि 31 दिसंबर, 2025 के पूर्व रिटायर हुए कर्मचारियों को आठवें पे कमीशन का लाभ नहीं दिया जाएगा.

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार कर्मचारियों के बाद अब पेंशनरों के ऊपर अपना चाबुक चला रही है जो की बिल्कुल ही गलत है.

सरकार इस निर्णय पर पुनः विचार करे और इसे तत्काल वापस ले अन्यथा देश का कर्मचारी समाज सरकार के इस फैसले के खिलाफ सड़क पर उतरने को बाध्य होगा.

उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले के खिलाफ तथा पुरानी पेंशन बहाली को लेकर 22 अप्रैल को नगर निगम में एक विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसमें जनपद के केंद्र और राज्य के सभी कर्मचारी प्रतिभाग करके जिलाधिकारी गोरखपुर को ज्ञापन देंगे.

महामंत्री मदन मुरारी शुक्ला ने बताया कि सरकार पेंशनरों के बुढ़ापे की रोटी खरीदना चाहती है, इससे देश के कर्मचारी पेंशनर बहुत ही आहत हैं.

बुढ़ापे में गुजरे के लिए कर्मचारियों को पेंशन दी जाती है और उसमें वह अपने समुचित इलाज तथा अपने अन्य खर्च चलाता है. यह संवैधानिक व्यवस्था है कि जब भी वेतन आयोग बना है तो उसका लाभ सभी कर्मचारी शिक्षकों और पेंशनरों को मिला है.

ऐसे में पेंशनर समाज को पे कमीशन से बाहर करना यह फैसला दमनकारी है, सरकार तुरंत इसे वापस ले और पेंशनरों के साथ जिलाधिकारी स्तर पर एक बैठक कराकर उन्हें आश्वासन दे कि उनके साथ कोई भी छल नहीं किया जाएगा.

इस अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनोद राय, अशोक पांडे, राजेश सिंह, पंडित श्याम नारायण शुक्ल, राजेश मिश्रा, कनिष्क गुप्ता, बंटी श्रीवास्तव, देवेश सिंह, कुलदीप मणि त्रिपाठी, एनमुल हक, अनूप कुमार, इजहार अली सहित तमाम कर्मचारी नेता उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *