मिली जानकारी के मुताबिक कामरेड जीत कौर स्मृति भवन मोहद्दीपुर स्थित भाकपा माले कार्यालय पर संपन्न जिला कमेटी की बैठक में लिया गया है.
बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा माले राज्य स्थाई समिति सदस्य राजेश साहनी ने कहा कि डॉ अंबेडकर जी ने एक संप्रभु, आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने के लिए संविधान में दिशा तय किया था,
लेकिन आज केंद्रीय सरकार संविधान की दिशा के विपरीत अमेरिकी साम्राज्यवाद परस्ती का रास्ता लिया हुआ है जिससे आम आदमी का जीवन गहरे संकट में पड़ गया है.
उन्होंने कहा कि जनजागरण सप्ताह में केंद्रीय आह्वान के तहत गोरखपुर जनपद में भी 14 से 20 अप्रैल तक अंबेडकर जयंती सप्ताह मनाया जाएगा जिसके तहत गोरखपुर, महेवा, सेमरा देवी प्रसाद, चरगांवा,
नराईचपार, बांसगांव सहित दो दर्जन स्थानों पर जुलूस सभा वह विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा. इसमें यह बताया जाएगा कि केंद्र और राज्य सरकार समता स्वतंत्रता और मानवीय गरिमा पर कुठाराघात कर रही है.
आज भी गरीब आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे बुनियादी जरूरतों से वंचित है. वहीं जिला सचिव राकेश सिंह ने कहा कि पार्टी मजबूत करने के लिए 22 अप्रैल से 30 अप्रैल तक जिले भर में अभियान चलाकर पार्टी सदस्यता भर्ती किया जाएगा.
आगामी 7 मई को प्रदेश व्यापी मंडल कार्यालयों पर प्रदर्शन के तहत गोरखपुर में भी विस्थापन, बिजली के निजीकरण के खिलाफ, कर्ज माफी, सहारा फाइनेंस से पैसा वापसी की मांग को लेकर धरना दिया जाएगा.
बैठक की अध्यक्षता राज्य कमेटी सदस्य मनोरमा चौहान तथा संचालन भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य कामरेड श्याम चरण ने किया.
बैठक में वरिष्ठ कामरेड हरिद्वार प्रसाद, विनोद भारद्वाज, सुग्रीव निषाद, डॉ पीएन सिंह, एडवोकेट सुभाष पाल, जगदंबा एवं जय प्रकाश यादव उपस्थित रहे.


