गैंग बनाकर गो-तस्करी करने वाले गिरोह के 04 अपराधियों के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही

hindustan

गैंग बनाकर गो-तस्करी करने वाले गिरोह के अपराधियों के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा संगठित अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में

पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा के पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष पिपराईच द्वारा गैंग लीडर सूरज चौहान पुत्र रामनयन चौहान व गैंग के 03 अन्य सदस्य 1. अमन कुमार शुक्ला

2. अनूप यादव 3. शोलू यादव उर्फ सोनू यादव उर्फ विरेन्द्र यादव के साथ मिलकर भौतिक, दुनियावी व अन्य लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से सामूहिक रुप से एक संगठित गिरोह बनाकर गो-तस्करी जैसे जघन्य अपराध कारित करते रहते हैं.

बताया जा रहा है कि गैंग के सरगना तथा अन्य लोगों का सामान्यतः जन मानस में भय एवं आतंक व्याप्त है जिसके कारण इनको स्वतंत्र घूमने से रोकने एवं गो-तस्करी जैसे अपराधों पर अंकुश लगाने लिए

जिला मजिस्ट्रेट गोरखपुर द्वारा अनुमोदित गैंग चार्ट तैयार करके गैंग लीडर सूरज चौहान व गिरोह के अन्य 03 सदस्यों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर गैंगस्टर एक्ट में मु0अ0सं0 221/25 धारा 2 (ख)(IV)(XI)(XVII),3(1) गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप (निवारण) अधिनियम 1986 पंजीकृत किया गया है.

बता दें कि ये सभी अपराधी गैंग बनाकर गो-तस्करी तथा पशुक्रुरता का अपराध करते रहते हैं. इस विषय में थाना स्थानीय पर अपराध की अलग अलग धाराओं में  पिपराईच थाने में पंजीकृत किया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *