जनपद के डाकघर बचत अभिकर्ताओं का एक सम्मेलन आज वैष्णवी लान सिविल लाइन में समपन्न हुआ. इस दौरान अभिकर्ताओं ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की बधाई दिया.
सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में गौरव श्रीवास्तव पोस्ट मास्टर जनरल गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर सहित प्रवर अधीक्षक डाकघर बीके पाडेय एव सहायक निदेशक बचत बृजेश यादव भी उपस्थित रहे.
पोस्ट मास्टर जनरल गोरखपुर ने सभी अभिकर्ताओं को बचत को प्रोत्साहित करने एवं डाकघर की बचत योजनाओं में निवेश कराने के लिए अपना मार्गदर्शन दिया. इन्होंने अभिकर्ताओं सगठन की मांग पर प्रत्येक जिले में
प्रवर अधीक्षक डाकघर और अभिकर्ताओं की बीच एक कोआर्डिनेंस मिटिंग करने का आदेश जारी करने का आश्वासन दिया. साथ ही नियम के अनुरूप व्यवसाय करने वाले किसी भी अभिकर्ता को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगा!
सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए प्रवर अधीक्षक डाकघर बीके पाडेय ने कहा कि अभिकर्ता डाकघर परिवार का एक अंग है और डाकघर में अधिकांश निवेश अभिकर्ताओं के माध्यम से ही होता है.
सहायक निदेशक बचत बृजेश यादव ने बताया कि शीघ्र ही जनपद के अभिकर्ताओं की एक मिटिंग बुलाकर बढिया कार्य करने वाले अभिकर्ताओं को सम्मानित किया जाएगा.
इसके अतिरिक्त सम्मेलन को संगठन के राष्ट्रीय महासचिव मनोज कुमार मिश्र, प्रदेश अध्यक्ष आलोक पारासर, बिहार प्रदेश अध्यक्ष ओम नारायण, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अपूर्व अग्निहोत्री,
अशोक सिंघल, अशोक गुप्ता और प्रदेश महासचिव हरेराम गुप्ता प्रदेश मीडिया प्रभारी नरसिंह सिंह पप्पू ने भी सम्बोधित किया. इस अवसर पर गोरखपुर जिला ईकाई की घोषणा हुई जिसमें रामनाथ श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष, विरेंद्र पांडेय महामंत्री के साथ 21 सदस्यों की जिला ईकाई बनी.
सम्मेलन के दौरान वाराणसी, कुशीनगर देवरिया, मऊ, गाजीपुर, मैनपुरी, पीलीभीत, हाथरस, मथुरा, जौनपुर, चंदौली बलिया, सन्त कबीर नगर, महारागंज के जिला अध्यक्ष भी शामिल हुये.
सम्मेलन के दौरान जनपद गोरखपुर के वरिष्ठ अभिकर्ताओं और महिला अभिकर्ताओं का सम्मान किया गया और अन्त में संगठन के संरक्षक सुरेन्द्र नाथ मिश्र ने सभी का मार्गदर्शन करते हुए सफल आयोजन के लिए सभी का धन्यवाद दिया.


