गोला: 7 मार्च, 2025 को गोला थाना क्षेत्र के ग्राम खिरकीटा दुबे में सत्यम नाम के युवक की चाकू से गोद कर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था. हत्या के बाद परिजनों ने 7 लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर गोला थाना में दिया था.
तहरीर के आधार पर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ हत्या, एससी एसटी सहित तमाम गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है.
वहीं मृतक के परिजनों ने स्थानीय पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि पुलिस अभी तक केवल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पाई है, जबकि घटना में 7 लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दिया गया था.
आरोप लगाते हुए मृतक के भाई ने बताया कि घटना को 11 दिन बीत गए हैं. लेकिन पुलिस सभी आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नही कर पाई है. बाकी आरोपी खुलेआम घूम कर जान-माल की धमकी दे रहे हैं.
वहीं मृतक की मां ने बताया कि जिस तरीके से मेरे बेटे की हत्या हुई है, मैं भी मांग करती हूं आरोपियों के घर पर बुलडोजर चले और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो.
हत्या के दिन इन लोगों ने मेरे बेटे के साथ गाली गलौज किया और मना करने पर चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी. लेकिन पुलिस पूरे मामले में निष्पक्ष कार्यवाही नही कर रही है. हम लोगों ने पुलिस के उच्च अधिकारियों से भी मिलकर न्याय की गुहार लगाई है लेकिन हमें कहीं से न्याय नहीं मिला है.


